वैक्सीन की कमीः MP में युवा कांग्रेस का विरोध, नेता बोले- 'ऐसे तो वैक्सीनेशन में तीन साल लगेंगे'
Zee News
मध्य प्रदेश के साथ ही देशभर में वैक्सीन की कमी है. उसी के चलते कोविन ऐप पर वैक्सीन स्लॉट बुकिंग में भी परेशानी आ रही है.
उज्जैन: देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू हुआ, जिसके तहत 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हुई. फिलहाल वैक्सीन की कमी के चलते ज्यादा लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा, जिसे देखते हुए युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां उज्जैन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अगर मोदी सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो यह काम राष्ट्रपति को सौंपा जाए. 'ऐसा ही चलता रहा तो तीन साल लगेंगे' मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 18+ के युवाओं को वैक्सीनेशन का स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. इसी से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि एक मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन में अब तक जिले के 8 हजार युवाओं को ही वैक्सीन लग सकीं. ऐसा ही चलता रहा तो उज्जैन के सभी युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगने में ही तीन साल लग जाएंगे.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.