
विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में CM हेमंत सोरेन का तोहफा, किसानों को बांटी 734 करोड़ की परिसंपत्ति
Zee News
विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के 2 लाख किसानों के बीच परिसंपत्तियां बांटी.
Ranchi: रांची में विश्व आदिवासी दिवस पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांकेतिक रूप से किसानों के बीच KCC और पशुधन योजना से जुड़ी 734 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही उन्होंने हजारीबाग बाजार समिति को उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. हजारीबाग बाजार समिति ने देश की 10 सर्वश्रेष्ठ मंडियों में 7वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही सब्जी विक्रेता सहकारी संघ को 50 वैन सीएम ने भेंट स्वरूप दिया. इस दौरान 587 करोड़ का ऋण भी बांटा गया. इसके अलावा मिड डे मिल के तहत अब हफ्ते में 6 दिन बच्चों को अंडा देने की भी उन्होंने घोषणा की. आज झारखण्ड राज्य के मेहनती किसान भाइयों-बहनों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं केसीसी योजना के अंतर्गत परिसंपत्ति वितरण करने का सौभाग्य मिला। मुझे खुशी है आज के शुभ अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम के अंतर्गत 'बिरसा' किसानों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। आदिवासी समाज की शौर्य गाथा पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका और बोकारो के किसानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया, और कृषि क्षेत्र में आ रही समस्या को लेकर किसानों की परेशानियां सुनी. — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) आज झारखंड में विघटनकारी एवं विदेशी शक्तियां छल-बल और प्रलोभन देकर आदिवासियों की परंपरा, अस्मिता और संस्कृति खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है।More Related News