
विश्वमित्र चोंगथाम और विशाल ने एशियाई युवा मुक्केबाजी में जीता गोल्ड
Zee News
विश्वनाथ सुरेश (48 किलो) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के संजार ताशकेनबे से 0-5 से हार गए.
नई दिल्लीः विश्व युवा कांस्य पदक विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) और विशाल (80 किलो) ने दुबई में एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का दबदबा कायम रखा जबकि तीन अन्य पुरूष मुक्केबाजों ने रजत पदक जीते. चोंगथाम ने उजबेकिस्तान के कुजिबोएव अहमदजोन को 4-1 से हराया. दूसरी तरफ विशाल ने किर्गीस्तान के अकमातोव संजार को 5-0 से मात दी. वहीं विश्वनाथ सुरेश (48 किलो) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो मौजूदा युवा विश्व चैम्पियन कजाखस्तान के संजार ताशकेनबे से 0-5 से हार गए. वंशज (63.5 किलो) को कजाखस्तान के येरनुर सुयुनबे ने 5 - 0 से हराया. जयदीप रावत (71 किलो) उजबेकिस्तान के अब्दुल्लाएव अलोखोन के खिलाफ अपना मुकाबला पूरा नहीं कर पाए. भारत ने जीते कुल आठ स्वर्ण पदक इससे पहले एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का अंत किया. इनमें से छह स्वर्ण पदक लड़कियों ने जीते. इसके अलावा भारत ने पांच रजत और छह कांस्य पदक भी हासिल किए. भारत की छह लड़कियां फाइनल में पहुंची थी जिनमें से छह ने स्वर्ण पदक जीते जबकि चार अन्य को रजत पदक मिला. लड़कों के वर्ग में तीन भारतीय फाइनल में पहुंचे थे जिनमें से दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. भारत ने कजाखस्तान के बराबर स्वर्ण पदक जीते. उज्बेकिस्तान नौ स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रहा.More Related News