
विलासराव देशमुख, वह नेता जो महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए धुरी बना रहा
Zee News
महाराष्ट्र कांग्रेस में विलासराव देशमुख का कद सबसे बड़ा रहा. इसकी वजह ये भी थी कि महाराष्ट्र के सभी बिजनेस घरानों से विलासराव देशमुख का मधुर संबंध रहा. जानिए कैसा रहा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का राजनीतिक करियर
नई दिल्लीः राजनीति की राह पर चलना और कोयले भरी कोठरी में जाना लगभग एक जैसा है. राजनीति आपको अगर एक कद्दावर नेता और दमखम वाला व्यक्तित्व बना सकती है तो विवादों के साथ आपको लपेट देना नहीं भूलती है. ठीक वैसे ही जैसे कोयले की कोठरी में जाना यानी तय है कि जरा सी कालिख तो लगेगी ही लगेगी.More Related News