
विपक्ष ने लगाया जोर लेकिन इस राज्य में कमल की 'आंधी' में उड़ी कांग्रेस, BJP का एकछत्र राज बरकरार
Zee News
गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना के शुरुआती घंटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मंगलवार को बढ़त मिली है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक 11 वार्डों की कुल 44 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की है.
अहमदाबाद: गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना के शुरुआती घंटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मंगलवार को बढ़त मिली है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक 11 वार्डों की कुल 44 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 सीट मिली है.
मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और शुरुआती दो घंटों में ही भाजपा ने जीएमसी की 16 सीटें, ओखा में 36 में से 28 सीटें और भानवड की 24 में से तीन सीटें और थारा नगरपालिका की 24 में से 20 सीटें जीत लीं थी. ओखा और भानवड नगरपालिकाएं देवभूमि-द्वारका जिले में हैं जबकि थारा बनासकांठा जिले में है. जीएमसी और तीन अन्य नगरपालिकाओं के लिए मतदान रविवार को हुआ था. इसके अलावा अन्य स्थानीय निकायों की 104 सीटों पर उपचुनाव भी उसी दिन हुए थे.