![विपक्ष ने लगाया जोर लेकिन इस राज्य में कमल की 'आंधी' में उड़ी कांग्रेस, BJP का एकछत्र राज बरकरार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/05/938666-bjp.jpg)
विपक्ष ने लगाया जोर लेकिन इस राज्य में कमल की 'आंधी' में उड़ी कांग्रेस, BJP का एकछत्र राज बरकरार
Zee News
गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना के शुरुआती घंटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मंगलवार को बढ़त मिली है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक 11 वार्डों की कुल 44 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की है.
अहमदाबाद: गुजरात में गांधीनगर नगर निगम (GMC) और तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना के शुरुआती घंटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मंगलवार को बढ़त मिली है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक 11 वार्डों की कुल 44 सीटों में से 41 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 सीट मिली है.
मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और शुरुआती दो घंटों में ही भाजपा ने जीएमसी की 16 सीटें, ओखा में 36 में से 28 सीटें और भानवड की 24 में से तीन सीटें और थारा नगरपालिका की 24 में से 20 सीटें जीत लीं थी. ओखा और भानवड नगरपालिकाएं देवभूमि-द्वारका जिले में हैं जबकि थारा बनासकांठा जिले में है. जीएमसी और तीन अन्य नगरपालिकाओं के लिए मतदान रविवार को हुआ था. इसके अलावा अन्य स्थानीय निकायों की 104 सीटों पर उपचुनाव भी उसी दिन हुए थे.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.