)
विपक्षी गठबंधन में कब होगा सीट शेयरिंग पर फैसला, अखिलेश यादव ने बताया
Zee News
अखिलेश यादव ने कहा है कि 'इंडिया’ में सीटों के बंटवारे पर सभी फैसले सूर्य के उत्तरायण में आते ही हो जाएंगे. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होते हैं.
बलिया.विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की दिसंबर मे्ं हुई चौथी बैठक के बाद सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल होने का इंतजार किया जा रहा है. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि 'इंडिया’ में सीटों के बंटवारे पर सभी फैसले सूर्य के उत्तरायण में आते ही हो जाएंगे. उन्होंने कहा-सपा अन्य दलों के साथ मिलकर बहुत जल्द फैसला ले लेगी. सूर्य को उत्तरायण में आने दो. सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जाएंगे.
More Related News