
विनय प्रकाश होंगे Twitter India के स्थानीय शिकायत अधिकारी, कंपनी ने किया ऐलान
Zee News
सूचना के मुताबिक विनय प्रकाश कंपनी के निवासी शिकायत अफसर (आरजीओ) हैं. यूजर्स पेज पर दी गई वेबसाइट के ज़रिए उनसे राब्ता कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत में नए आईटी नियमों का अनुपालन करने में नाकाम रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों में घिरे ट्विटर ने ट्विटर ने भारत में अपना नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. ट्विटर ने विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को भारत के लिए निवासी शिकायत अफसर नियुक्त की जानकारी कंपनी वेबसाइट पर है. Twitter names Vinay Prakash as its Resident Grievance Officer for India सूचना के मुताबिक विनय प्रकाश कंपनी के निवासी शिकायत अफसर (आरजीओ) हैं. यूजर्स पेज पर दी गई वेबसाइट के ज़रिए उनसे राब्ता कर सकते हैं. इससे पहले ट्विटर ने आईटी नियमों के तहत धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम निवासी शिकायत अफसर नियुक्त किया था. जिन्होंने पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.More Related News