
विधेयक लाकर कृषि कानून निरस्त होंगे, जानें फिर कोर्ट की याचिकाओं का क्या होगा
Zee News
विवादास्पद कृषि कानूनों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाली कई याचिकाएं दायर की गई थीं.
नई दिल्ली: विवादास्पद कृषि कानूनों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाली याचिकाएं संसद द्वारा नया कानून पारित करने या इन्हें निरस्त करने के बारे में आवश्यक अध्यादेश जारी होने के बाद ‘‘निरर्थक’’ हो जाएंगी.
क्या कहते हैं कानून विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संवैधानिक कानून विशेषज्ञ राकेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘याचिकाएं निरर्थक हो जाएंगी. लेकिन संसदीय कानूनों को एक अध्यादेश के जरिये या एक अधिनियम के जरिये निरस्त करना होगा, ना कि मौखिक बयान के जरिये. अध्यादेश जारी करने के बाद या दिसंबर में, संसद में इन्हें (विवादास्पद कृषि कानूनों को) निरस्त करने के लिए एक कानून बनाने पर याचिकाएं निरर्थक हो जाएंगी.’’
More Related News