
विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- ''मैंने सरेंडर कर दिया'', भिंड पुलिस का इनकार
Zee News
वीडियो में गोविंद सिंह कह रहा है, ''मेरी पत्नी पथरिया विधायक रामबाई ने वीडियो जारी कर कहा है कि आप सरेंडर कर दें. तो मैं यहां विधायक के माध्यम से पुलिस के यहां सरेंडर कर रहा हूं.''
प्रदीप शर्मा/भिंड: लंबे समय से फरार चल रहे देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर ने भिंड में अपने सरेंडर का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में गोविंद सिंह कह रहा है, ''मेरी पत्नी पथरिया विधायक रामबाई ने वीडियो जारी कर कहा है कि आप सरेंडर कर दें. तो मैं यहां विधायक के माध्यम से पुलिस के यहां सरेंडर कर रहा हूं.'' भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने विधायक पति गोविंद सिंह के सरेंडर से इनकार किया है. उनका कहना है कि जिले के किसी भी थाने में गोविंद ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है.More Related News