
विधायक निधि से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण पर सियासत, बीजेपी नेताओं के पेट में उठने लगा दर्द
Zee News
बीजेपी ने कहा कि ये सरकार का स्वयं का निर्णय है, लेकिन इसके लिए भी विपक्ष के विधायकों से बात करनी चाहिए थी.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Govt) ने कोरोना टीकाकरण के लिए निर्णय लिया कि इस काम के लिए फंड का इस्तेमाल विधायक निधि से किया जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले के सामने आते ही बीजेपी विधायकों के पेट में दर्द उठने लगा. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया. बीजेपी विधायकों ने कहा कि यह गलत है, इस फैसले को लेकर विपक्ष से चर्चा नहीं की गई. भाजपा विधायक दल ने पहले ही विकास निधि का खर्च कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में करने का फैसला था, अब लेकिन बिना विश्वास में लिए इस तरह फैसला अनुचित है। इस समय पर कोरोना को परास्त करने में सबकी भूमिका अहम् है। जिस दिशा में हम सभी एकजुटता के साथ जुटे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम बघेल को लिखा पत्र मामले में राजनीति गरमाई हुई है, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि विधायक निधि की राशि को कोरोना टीकाकरण में खर्च को लेकर जारी सरकारी आदेश अनुचित है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर एक की भूमिका अहम है, लेकिन इतने बड़े फैसले से पहले सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया.More Related News