
विधान सभा चुनाव नतीजों पर बोले Rahul Gandhi, 'जनादेश स्वीकार, आदर्शों के लिए लड़ाई जारी रहेगी'
Zee News
केरल के नतीजे (Kerala Election Result) कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से सांसद हैं और उनके करीबी लेफ्टिनेंट के.सी. वेणुगोपाल भी उसी राज्य से हैं.
नई दिल्ली: चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश के नतीजे (Assembly Elections Results 2021) कांग्रेस (Congress) के लिए बेहद निराशाजनक रहने वाले हैं. कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात पार्टी को केरल में मिल रही हार है, जहां एलडीएफ या वाम लोकतांत्रिक मोर्चा लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर इतिहास रचने जा रहा है. इन नतीजों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है. We humbly accept the people’s mandate. Sincere gratitude to our workers & the millions of people who supported us on the ground. 'आदर्शों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा' कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है, 'हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं, अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा.' We will continue to fight for our values and ideals.More Related News