
विधानसभा चुनाव 2021: ट्विटर ने की बड़ी घोषणा, कहीं आप पर भारी न पड़ जाएं ये गलतियां
Zee News
भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
नई दिल्ली: भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को देखते हुए ट्विटर इंडिया ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें गलत जानकारियां फैलाने वालों सख्त कार्रवाई की बात कही गई है, तो लोकतांत्रित मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर कई नए लेबल और महिला राजनेताओं के लिए 'हर पॉलिटिकल जर्नी' जैसी सेवा भी शुरू करने वाली है. टि्वटर () ने चुनाव संबंधी गलत सूचनाओं से निपटने के लिए प्री-बंक और डी-बंक जैसी सीरीज शुरू कर रही है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोगों से संबंधित जानकारी सर्च करने, भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक 'कस्टम इमोजी' भी ला रही है. यही नहीं, चुनावों में भारतीय युवाओं के बीच जन-भागीदारी पर केंद्रित 'डेमोक्रेसी अड्डा' प्रोग्राम शुरू कर रही है. इसका मकसद उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, नागरिकों, मीडिया और समाज के बीच सुविज्ञ और स्वस्थ चर्चा को प्रोत्साहित करना है.More Related News