
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, बीजेपी टॉप लीडरशिप की अहम बैठक
Zee News
माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य राज्यों के सिलसिले में भी सीईसी की बैठक हो सकती है. कुल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.
नई दिल्ली. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक हुई. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान यह जायजा लिया गया कि दोनों राज्यों में चुनाव की जमीनी तैयारी का स्तर क्या है.
More Related News