![विद्या बालन की ‘शेरनी’, ‘लूडो’ और ‘सोरारई पोटरू’ IFFM पुरस्कार के दौर में शामिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/05/890492-vidya-balan-in-sherni.jpg)
विद्या बालन की ‘शेरनी’, ‘लूडो’ और ‘सोरारई पोटरू’ IFFM पुरस्कार के दौर में शामिल
Zee News
अमेजन प्राइम वीडियो के तीन लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘द फैमिली मैन’’ दूसरा सीजन, ‘‘मिर्जापुर’’ दूसरा सीजन और ‘‘बंदिश बैंडिट्स’’ नेटफ्लिक्स की ‘‘मिसमैच्ड’’ और जी5 की ‘‘चुडै़ल्स’’ के बीच सर्वश्रेष्ठ सीरीज की श्रेणी में मुकाबला होगा.
मेलबर्नः विद्या बालन की फिलम ‘शेरनी’, अनुराग बासु के निर्देशन वाली ‘लूडो’ और सूर्या अभिनीत ‘सोरारई पोटरू’ को इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) पुरस्कार 2021 में शीर्ष फिल्म पुरस्कारों के लिए नौमिनेट किया गया है. पिछले साल के डिजिटल संस्करण की कामयाबी के बाद आईएफएफएम का 12वां संस्करण कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों की मौजूदगी के साथ और वर्चुअल, दोनों तरीकों से होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा लॉकडाउन की वजह से पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी जुमेरात को दी गई है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में मलयालम भाषा की ‘‘कायट्टम’’, ‘‘लूटकेस’’ और बंगाली फिल्म ‘‘ताशेर घावर’’ शामिल हैं. दौर में दूसरे भाषा की भी फिल्में शामिल फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह की ‘‘फायर इन द माउंटेन्स’’ को सर्वश्रेष्ठ ‘इंडी फिल्म’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस फिल्म को हाल ही में सनडांस फिल्म फेस्टीवल 2021 में दिखाया गया था. अन्य नामांकन में ‘‘गॉड ऑन द बालकनी’’ (असमी), ‘‘लैला और सात गीत (गोजरी, हिंदी), ‘‘नासिर’’ (तमिल), ‘‘पिंकी इल्ली’’ (कन्नड़), ‘‘सेठथुमान’’ (तमिल), ‘‘स्थलपूरण’’ (मराठी) और ‘‘द ग्रेट इंडियन किचन’’ (मलयालम) शामिल हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.