
विदेश यात्रा करने वालों को बड़ी राहत, अब Covaxin को भी मिलेगी WHO की मंजूरी
Zee News
स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिलने जा रही है. अभी तक Covaxin उन छह टीकों में से एक है जिसे भारत के ड्रग रेगुलेटर से इमरजेंसी यूज की परमीशन प्राप्त है.
नई दिल्ली: हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी Covid-19 वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी इसी महीने मिल सकती है. डब्ल्यूएचओ ने अब तक फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, चीन की सिनोफार्म और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड टीकों को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी है. Covaxin उन छह टीकों में से एक है जिसे भारत के ड्रग रेगुलेटर से इमरजेंसी यूज की परमीशन प्राप्त है. कोवैक्सीन का उपयोग राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में किया जा रहा है. इसके अलावा कोविशील्ड (Covishield) और स्पुतनिक (Sputnik V) भी भारत में लगाई जा रही है. केंद्र ने जुलाई में राज्य सभा में कहा था कि डब्ल्यूएचओ की इमरजेंसी यूज लिस्ट (EUL) के लिए आवश्यक सभी डॉक्युमेंट भारत बायोटेक द्वारा 9 जुलाई तक जमा कर दिए गए हैं और WHO ने समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है.More Related News