
विकास की राह पर उत्तर प्रदेश, जल्द बनेगा 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य
Zee News
अगले कुछ वर्षों में यूपी देश का ऐसा इकलौता राज्य बन जाएगा जहां 5 इंटरनेशल एयरपोर्ट फंक्शनल होंगे. वर्तमान में लखनऊ (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, अमौसी) और वाराणसी (लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर) में इंटरनेशल एयरपोर्ट फंक्शनल हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर राज्य की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर काफी जोर दिया है. अगले कुछ वर्षों में यूपी देश का ऐसा इकलौता राज्य बन जाएगा जहां 5 इंटरनेशल एयरपोर्ट फंक्शनल होंगे. वर्तमान में लखनऊ (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, अमौसी) और वाराणसी (लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर) में इंटरनेशल एयरपोर्ट फंक्शनल हैं. आने वाले वर्षों में अयोध्या, कुशीनगर और नोएडा में तीन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं. इनमें कुशीनगर एयरपोर्ट सबसे पहले फंक्शनल हो जाएगा. डीजीसीए ने इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दे दिया है. यहां से बहुत जल्द दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीधी हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी. हवाई सेवाओं के लिहाज से देश में फिलहाल केरल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य सबसे आगे हैं.More Related News