
विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय-अमेरिकी समीर बनर्जी ने जीता लड़कों का एकल खिताब
Zee News
इस जीत के साथ ही समीर ने खुद को रोजर फेडरर, स्टीफन एडबर्ग, गेल मोंफिल्स जैसे दिग्गजों के एलीट ग्रुप में शामिल कर लिया है.
लंदनः समीर बनर्जी विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में हमवतन विक्टर लिलोव को इतवार को एक घंटे 21 मिनट में 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर ग्रैंड स्लैम लड़कों का एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं. इस जीत के साथ ही समीर ने खुद को रोजर फेडरर, स्टीफन एडबर्ग, गेल मोंफिल्स जैसे दिग्गजों के एलीट ग्रुप में शामिल कर लिया है. किसी जमाने में फेडरर, एडबर्ग, मोंफिल्स ने भी अपने करियर की शुरुआत विंबलडन का जूनियर टाइटल जीतकर की थी. Remember the name- Samir Banerjee 6 साल की उम्र से टेनिस खेल रहे समीर 17 साल के समीर बनर्जी जूनियर फ्रेंच ओपन में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे, लेकिन विंबलडन में उन्होंने शानदार मुजाहिरा किया. उन्हें पहला सेट जीतने में जरूर जद्दोजहद करना पड़ा लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने आसानी के साथ 6-3 से जीत हासिल की और खिताब पर कब्जा जमाया. समीर ने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. समीर के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका चले गए थे.More Related News