
वार्ड बॉय की लापरवाही ने ले ली मरीज की जान, आरोप- ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से हुई मौत
Zee News
मृतक के बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह हॉस्पिटल से फोन आया. वह दौड़ते हुए पहुंचा तो पिता का ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था. मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया.10-15 मिनट में पिता की मृत्यु हो गई.
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वॉर्ड बॉय ने जानबूझकर उनके परिचित का ऑक्सीजन सिलेंडर हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. शख्स की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. मामला शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू का है. यहां भर्ती एक मरीज सुरेंद्र शर्मा की आज सुबह मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. उनका इनका आरोप था कि कोविड आईसीयू में तैनात स्टाफ़ व डॉक्टरों ने रात को सुरेन्द्र शर्मा को जो आक्सीजन लगा हुआ था उसे हटा दिया था. मृतक के परिजनों की मांग थी कि कोविड-आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद ही वह मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए जाने देंगे.More Related News