
वाराणसी जानें की सोच रहे हैं तो वहां के पुलिस कमिश्नर और DM की यह सलाह जरूर पढ़ लें
Zee News
इस बीच पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा मंगलवार दोपहर अचानक बनारस पहुंचे और वाराणसी सहित आसपास के जिलों में कोविड के रोकथाम व इलाज के सम्बंध में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की.
वाराणसी: वाराणसी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर और डीएम ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो लोग वाराणसी न आएं. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, संकटमोचन मंदिर में भी दर्शनार्थ आने वाले भक्तों के लिए 72 घंटे पहले तक का कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को भी मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा.More Related News