
वाराणसी को PM मोदी की सबसे बड़ी सौगात, जानिए क्या है 'प्रोजेक्ट IMSK' जिसकी हो रही चर्चा
Zee News
काशी रेलवे स्टेशन को केंद्र बनाकर प्रोजेक्ट को आकार दिया जाएगा. यह एक ऐसा स्टेशन होगा जहां से ट्रेन, बस और वाटर ट्रांसपोर्ट तीनों की सुविधा होगी. स्टेशन पर ही फाइव स्टार होटल के साथ अर्बन हाट और सभी यात्री सुविधाएं मौजूद होंगी.
विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय सुविधा युक्त देश का पहला इंटर मॉडल स्टेशन काशी (IMSK) बन जाएगा. काशी रेलवे स्टेशन अब इंटर मॉडल स्टेशन काशी कहलाएगा. तकनीकी विशेषज्ञों ने इसकी प्रारंभिक डिजाइन तैयार कर ली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी इस पुरानी प्रस्तावित योजना का नए सिरे से डीपीआर तैयार करवा रहा है.More Related News