
वाराणसी के इस घाट पर बन रहा हाईफाई कॉम्प्लेक्स, एक छत के नीचे मिलेगी चाट-पकौड़ी और बनारसी साड़ी
Zee News
इस कॉम्प्लेक्स में बनारसी खान पान के साथ ही बनारसी पहनावा समेत वाराणसी की खास वस्तओं की दूकानें होंगी. दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में विस्थापित दुकानदारों को इस कॉम्प्लेक्स में समायोजित भी किया जाना है.
विशांत शर्मा/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योगी सरकार दशाश्वमेध घाट के पास दशकों से खाली पड़ी जगह को मल्टी स्टोरी व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित कर रही है. पर्यटन की दृष्टि से दशाश्वमेध घाट और ये क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहीं से एक रास्ता बाबा विश्वनाथ के दरबार तक जाता है. इस कॉम्प्लेक्स में बनारसी खान पान के साथ ही बनारसी पहनावा समेत वाराणसी की खास वस्तओं की दूकानें होंगी. दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास परियोजना में विस्थापित दुकानदारों को इस कॉम्प्लेक्स में समायोजित भी किया जाना है.More Related News