
वाणिज्यिक वाहन TATA 407 का आया CNG संस्करण, सेडान कार से भी कम है इसकी कीमत
Zee News
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि सीएनजी का इस्तेमाल करते हुए यह वाहन टाटा 407 के डीजल संस्करण के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा देता है.
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन टाटा 407 का सीएनजी संस्करण पेश किया है जिसकी (एक्स शोरूम, पुणे) कीमत 12.07 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि सीएनजी का इस्तेमाल करते हुए यह वाहन टाटा 407 के डीजल संस्करण के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा देता है. कंपनी के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट लाइन 1 और हल्के वाणिज्यिक वाहन) रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि डीजल की कीमतों में भारी इजाफे के चलते सीएनजी वाहनों में लाभ बढ़ने की संभावना में उल्लेखनीय वृद्धि होने की क्षमता है. 35 सालों से ग्राहकों का भरोसा रुद्ररूप मैत्रा ने कहा कि हमें विश्वास है कि 407 सीएनजी, टाटा मोटर्स के जरिए पेश की गई सबसे विस्तृत सीएनजी रेंज का विस्तार करने के अलावा, हमारे ग्राहकों के लिए काफी मूल्य प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि टाटा 407 देश में सबसे बेहतर वाणिज्यिक वाहन रहा है, इसके साथ पिछले 35 साल की विरासत है. यह वाहन ग्राहक के पसंदीदा वाहनों में से एक है.More Related News