
वह तूफानी रात, जिसने 36 साल पहले ले ली थी बांग्लादेश में 10 हजार लोगों की जान
Zee News
24-25 मई 1985 को यह हवाएं तेज चक्रवात में बदल गईं. चटगांव में अधिकतम हवा की गति 154 किमी/घंटा थी, सैंडीप में 140 किमी/घंटा, कॉक्स बाजार में 100 किमी/घंटा की गति से हवा चल रही थी. इस तेज झोंके ने तबाही का पहला नजारा दिखाया और तटीय इलाके में जो भी सामने आया इसके आगोश में समाता चला गया.
नई दिल्लीः तकरीबन 10 साल पहले ही अस्तित्व में आया बांग्लादेश धीरे-धीरे ही आगे बढ़ रहा था. चटगांव, कॉक्स बाजार, नोआखली ये तीनों ही स्थान भारत से जुड़े होने के साथ ऐतिहासिक महत्व रखते थे,More Related News