
वसूली मामला: Anil Deshmukh के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, कई जगहों पर छापेमारी
Zee News
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने कार्यालय और भ्रष्टाचार के गलत इस्तेमाल के आरोपों की अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और कई अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मुंबई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कहा कि एजेंसी ने कार्यालय और भ्रष्टाचार के गलत इस्तेमाल के आरोपों की अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और कई अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी यहां कई स्थानों पर तलाशी ले रही है. जांच से जुड़े सीबीआई के एक सूत्र ने बताया,"सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है और अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी चल रही है." सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने एफआईआर में अनिल देशमुख और कई अन्य का नाम लिया है. हालांकि, जराए ने सीबीआई के ज़रिए तलाशी लिए जा रहे ठिकानों के बारे में नहीं बताया.More Related News