
'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के कारण COVID-19 से लड़ने देश को मिल रही दुनिया से मदद: BJP
Zee News
कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को दुनिया के कई देशों ने मदद पहुंचाई है. इससे पहले भारत ने भी कई देशों को चिकित्सा उपकरण और वैक्सीन भेजे थे. बीजेपी ने इस आदान-प्रदान के पीछे 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना को कारण बताया है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर के कारण हालात खराब हैं. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या के आंकड़े भयावह हैं. इसके कारण स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ रही हैं. ऑक्सीजन (Oxygen) और वैक्सीन (Vaccine) की कमी का संकट है. ऐसे समय में दुनिया के कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से ट्वीट कर इसे 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना करार दिया है. वसुधैव कुटुंबकम की भावना से हो रहा मानवता का कल्याण बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा है, 'वसुधैव कुटुंबकम की भावना से हो रहा मानवता का कल्याण. भारत ने कोविड के समय में आवश्यक दवाइयां और स्वदेशी वैक्सीन देकर विश्वभर के देशों को मदद पहुंचाई थी.अब दुनिया इस भावना का सम्मान करते हुए भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है.' भारत ने कोविड के समय में आवश्यक दवाइयां और स्वदेशी वैक्सीन देकर विश्वभर के देशों को मदद पहुंचाई थी।More Related News