
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके वालिया का कोरोना से निधन, अपोलो अस्पताल में चल रहा था इलाज
Zee News
कोरोना वायरस का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके वालिया का भी कोरोना से निधन हो गया है. उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर हर दिन देश में कहर बरपा रहा है. इससे संक्रमि होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, लोग इस महामारी की वजह से दम तोड़ने लगे हैं. अब खबर आई है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एके वालिया (Dr. AK Walia) का निधन हो गया है. कुछ समय पहले ही वालिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अशोक वालिया जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. उन्होंने दिल्ली में सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. अपोलो अस्पताल में भर्ती थे वालिया — Manish Sisodia (@msisodia)More Related News