
वफादार कुत्तों की अनोखी कहानी, मालिक की जान बचाने के लिए दी अपनी कुर्बानी
Zee News
ऐसे ही कुत्तों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर नहीं कहा जाता है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पालतू कुत्ते घर और मालिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकते हैं.
नई दिल्ली: आप सभी ने कुत्ते की वफादारी (Loyal Dogs) के किस्से तो जरूर सुने होंगे कि कैसे अपने मालिक के साथ उनका जुड़ाव और प्यार रहता है. लेकिन क्या कभी आपने कोई ऐसी कहानी सुनी है जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो कुत्तों ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए मौत को गले लगा लिया. ऐसा ही एक मामला यूपी के भदोही (Bhadohi) से सामने आया जहां घर में मालिक की सुरक्षा के लिए दो पालतू कुत्ते जहरीले सांप से भिड़ गए और आखिर में उनको अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, भदोही के जयरामपुर में एक घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल के दो कुत्ते शेरू और कोको रहते थे. ये दोनों हमेशा अपने घर की रखवाली करते और किसी भी अंजान शख्स को आस-पास भी भटकने नहीं देते थे. रविवार रात को भी हर दिन की तरह चौकीदार के साथ दोनों कुत्ते भी घर की सुरक्षा में तैनात थे. लेकिन तभी मेन गेट के रास्ते एक जहरीला सांप घर में घुसने की कोशिश लगा, सांप को देखते ही दोनों कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया.More Related News