
वतन वापसी पर सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू का जबरदस्त इस्तकबाल, 'भारत माता की जय' के लगे नारे
Zee News
इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का 'भारत माता की जय' के नारों से इसतक्बाल किया गया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिसरों समेत दूसरे लोगों ने उनका स्वागत किया.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को वतन लौटी तो हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से इसतक्बाल किया गया. चानू सुरक्षाकर्मियों के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकली, जहां उनके चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा था. Happy to be back here in amidst so much love and support. Thank You so much उन्होंने दिल्ली पहुंचने के बाद ट्वीट किया, 'इतने प्यार और हिमायत के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है. बहुत - बहुत शुक्रिया.'More Related News