
वज़ीर मोहसिन रज़ा का अखिलेश यादव पर तंज़, बोले- इनको सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं, अतांकियों पर भरोसा
Zee News
यूपी ATS ने पिछले रोज़ अलकायदा समर्थित अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस के मुताबिक, ये आतंकी 'मानव बम' का इस्तेमाल करते हुए यूपी की कई जगहों पर विस्फोट की योजना बना रहे थे.
लखनऊ/अहमर हुसैन: समाजवादी पार्टी के कौमी सदर और साबिक वज़ीरे आला अखिलेश यादव के लखनऊ में गिरफ्तार अतांकियों के हवाले से दिए गए बयान पर सियासत तेज़ हो गई है. उत्तरप्रदेश हुकूमत में वज़ीर मोहसिन रज़ा ने इस पर अखिलेश यादव की सख्त तंकीद की है और नाम लिए बिना कहा है कि इन लोगों को हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर नहीं, बल्कि अतंकियों पर भरोसा है. अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं यूपी पुलिस खास कर भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता. लखनऊ में ATS की छापेमारी और दो मश्कूक आतंकियों की गिरफ्तारी के हवाले से जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उन्हें ना तो यूपी पुलिस पर भरोसा है और न ही प्रदेश की सरकार पर. अखिलेश यादव के इसी बयान पर पलटवार करते हुए वज़ीर मोहसिन रज़ा ने कहा कि उनको आतंकियों पर भरोसा है.More Related News