
वज़ारते ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर अख्तर हनीफ का कोरोना से इन्तिक़ाल, जमीयत ने निभाई जनाज़ा व तदफीन की ज़िम्मेदारी
Zee News
Jamiat Ulama i Hind corona team: जमीयत उलेमा ए हिंद कोविड-19 वबा के शुरुआत से ही लगातार कोरोना के मुतास्सिरो को मदद पहुंचाने और मरने वालों की आखिरी रसूमात अदा करने की जिम्मेदारी निभा रही है.
नई दिल्ली: भारतीय हुकूमत में वज़ारते ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर अख्तर हनीफ़ का दिल्ली के नेहरू नगर में मौजूद विमहंस न्याति अस्पताल में कोविड-19 की वजह से इन्तिक़ाल हो गया. इन्तिक़ाल के बाद विज़ारते तालीम के ज्वाइंट सेक्रेट्री इकराम रिज़वी ने उनकी नमाज़ जनाज़ा और तदफीन में सहयोग के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद से राब्ता किया. इसके बाद मरहूम के अहलेखाना से जमीयत ने राब्ता किया और उनके जनाजे को जमीयत उलेमा ए हिंद, नई दिल्ली के दफ्तर के अहाते में लाया गया, जहां जमीअत उलमा ए हिंद के सीनियर ऑर्गेनाइजर और इमाम मस्जिद अब्दुन नबी की इमामत में नमाज़ अदा की गई. जनाजे की नमाज़ के बाद मौलाना ज़िल्ली गेट कब्रिस्तान में उनकी तदफीन की गई और दुआ कराई गई.More Related News