)
वक्फ बिल पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं वो....
Zee News
Congress attacks NDA: कांग्रेस ने कहा कि एनडीए के उनके सहयोगी चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान ने इसका विरोध किया है.
नई दिल्ली. केंद्र की NDA सरकार वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश कर चुकी है. इस बिल को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है. सत्ता पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जुबानी निशाने साध रहे हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है वो लोग वक्फ बोर्ड के नियम बना रहे हैं. पहले आप इस मामले पर चर्चा तो कीजिए. सत्ता पक्ष का न ही लोकसभा में कोई मुस्लिम सांसद है और न ही राज्यसभा में कोई सांसद है. वो बिना किसी से चर्चा किए वक्फ बोर्ड पर नियम बना रहे हैं. ये कैसे संभव हो सकता है?
More Related News