
लौटते लॉकडाउन के बीच बड़ी रिपोर्ट, Work from Home के पक्ष में नहीं 59% भारतीय कंपनियां
Zee News
इस रिपोर्ट के मुताबिक 29 फीसदी लोग वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में हैं. वहीं, 24 फीसदी लोग कहते हैं कि महामारी की बढ़त रोकने में वर्क फ्रॉम होम का भी बड़ा योगदान रहा. इस बीच सिर्फ 9 फीसदी लोगों ने कहा कि वो अपने मूलस्थान पर रुकना पसंद करेंगे और वहीं से काम करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना दूसरी लहर की तरफ बढ़ रही है. इस बीच अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. ऐसे में सामने आई एक रिपोर्ट ने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक 59 भारतीय कंपनियां या यूं कहें कि नौकरियां देने में सक्षम लोग-संस्थाएं Work From Home के पक्ष में नही हैं. जॉब साइट इंडीड के मुताबिक देश की 67 फीसदी बड़ी कंपनियां और 70 फीसदी मध्यम साइज की कंपनियां वर्क फ्रॉम होम के विरोध में हैं. वहीं, वैश्विक स्तर पर 60 फीसदी बड़ी कंपनियां और 34 फीसदी मध्यम साइज की कंपनियां ये रुख रखती हैं. यहां तक कि कोरोना महामारी में भी वो वर्क फ्रॉम होम को लेकर सहज नहीं हैं. यही नहीं, 90 फीसदी ऐसी कंपनियां जो पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से काम करती हैं, वो भी दफ्तर से ही काम करना पसंद करती हैं. जबकि उनका सारा काम और रिपोर्टिंग ऑनलाइन ही होती है.इंडीड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सशि कुमार ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क कल्चर की वजह से कंपनियों को काम करने के तरीके में बदलाव लाने पड़े हैं. ऐसी कंपनियों को प्रोत्साहन देना होगा, ताकि वो नए कॉन्सेप्ट और काम करने के तरीके में फ्लेक्सिबिलिटी लाकर अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकें.More Related News