
लोगों को याद आई सोनम गुप्ता की बेवफाई: 20 के नोट पर महबूबा ने महबूब के लिए लिखा खास मैसेज
Zee News
सोशल मीडिया पर आए रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वायरल होने वाले कंटेंट में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो हैरान कर देती हैं, तो कुछ बहुत दिलचस्प होती हैं. एक ऐसी ही 20 रुपये के नोट की तस्वीर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वायरल होने वाले कंटेंट में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो हैरान कर देती हैं, तो कुछ बहुत दिलचस्प होती हैं. एक ऐसी ही 20 रुपये के नोट की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर लोगों को "सोनम गुप्ता" बेवफा है वाला ट्रेंड याद आ गया है. हो के मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा: जब बीस रुपए के नोट पर पुष्पा ने दीपू के लिये Lockdown में ये लिख डाला — @tweetbyjounralist (@kumarayush084)More Related News