
लोकसभा में PM ने कहा- बड़ी तादाद में SC, ST और OBC सांसदों का मंत्री बनना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है
Zee News
सोमवार को संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर की. हंगामे की वजह से प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का सदन से परिचय नहीं करा सके. प्रधानमंत्री ने कहा, ’’मैं सोच रहा था कि सदन में आज उत्साह का माहौल होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं, बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं. हमारे आदिवासी साथी बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं. इस बात की सबको खुशी होनी चाहिए था, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. उधर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब 20 जुलाई को सुबह 11 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. गौरतलब है कि गत सात जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिपरिषद विस्तार हुआ था जिसके तहत 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्री हैं. नए मंत्रियों का नहीं हो सका परिचय संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर चार नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जानिब से लोकसभा में मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का तआर्रुफ कराने के दौरान कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों और अन्य विषयों पर हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है और उन्हें अपने स्थानों पर जाकर बैठना चाहिए. हालांकि हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने बैठक को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया.More Related News