लोकसभा में बोले पीएम मोदी- महामारी के समय कांग्रेस ने की हद, श्रमिकों को उकसाया
Zee News
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम ने विपक्ष के सवालों का जवाब भी दिया.
नई दिल्लीः संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम ने विपक्ष के सवालों का जवाब भी दिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को इतने साल तक सत्ता में रहने के बाद कई राज्यों की जनता नकार रही है, फिर भी उनका अहंकार नहीं जाता.
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य विरोधी सांसदों के हंगामे और टोका-टाकी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने महामारी के समय तो हद कर दी, जब देश कोरोना से लड़ रहा था, सारी दुनिया में बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया जा रहा था; तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों को मुफ्त टिकट देकर शहर छोड़ने के लिए उकसाया.