
लोकसभा में थे ही नहीं ये MP, फिर कैसे हुआ निलंबन?
Zee News
MP Sr Parthiban Suspension: संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया कि सदस्य का नाम वापस लिया जाए. क्योंकि यह पहचान में त्रुटि का मामला है.
नई दिल्ली: MP Sr Parthiban Suspension: संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. इस कारण 14 सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया. इनमें से 13 लोकसभा और एक राज्यसभा के सांसद हैं. हालांकि, अब डीएमके के सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन वापस ले लिया गया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है क निलंबित लोकसभा सदस्यों की सूची में से पार्थिबन का नाम वापस ले लिया है. दरअसल, सदस्य की पहचान करने में कर्मियों की ओर से गलती हुई थी.
More Related News