लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में किन मुद्दों का रहेगा जोर, किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?
Zee News
सत्तारूढ़ बीजेपी को आम चुनावों में बड़ा फायदा हो सकता है. अगर बीजेपी का अभियान योजना के अनुसार चलता रहा तो विपक्ष का 'जातीय सर्वे कार्ड' पर भारी पड़ सकता है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जो लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा प्रतिनिधि यानी सांसद चुनकर संसद भेजता है. सीटों की संख्या ज्यादा होने के कारण यूपी की राजनीतिक अहमियत भी बढ़ जाती है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में धर्म और राजनीति का मिला जुला-असर लोगों के सिर चढ़कर बोल सकता है. यूपी में साल की शुरुआत में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा. माना जा रहा है कि बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा राम मंदिर हो सकता है. यह मुद्दे पर विपक्ष को जवाबी हमला करने का मौका नहीं देगा.
More Related News