
लेबांग की रैली में बोले अमित शाह, बीजेपी और गोरखाओं की जोड़ी भगवान ने बनाई; किए बड़े ऐलान
Zee News
West Bengal Assembly Election 2021: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दीदी ने अनेकों की हत्या कराई और अनेकों पर केस कर दिए. बीजेपी की सरकार के आने के एक सप्ताह के अंदर गोरखाओं पर लगे राजनीतिक मुकदमे वापस लेने का काम करेंगे.
दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल में लेबांग की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने कहा कि दीदी को प्रचंड बहुमत से हरा कर दीदी को पूरे जुर्मों का हिसाब देना है. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है. भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है. दीदी और TMC को मुंहतोड़ जवाब देना है. उनको समझाना है कि ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती.More Related News