
लेबनानी वज़ीरे ख़ारजा ने अरब मुल्कों पर लगाया ISIS की मदद का इल्ज़ाम, तंकीद के बाद दिया इस्तीफा
Zee News
लेबनानी वज़ीरे ख़ारजा शरबिल वेहबी की इन टिप्पणियों से, पहले से ही कशीदा दौर से गुजर रहे लेबनान और उसके रिवायती मददगार सऊदी अरब से तअल्लुकात में तल्खियां और बढ़ गईं हैं.
बेरूत: लेबनान के केयरटेकर वज़ीरे ख़ारजा शरबिल वेहबी ने खाड़ी के अरब मुल्कों पर इस्लामिक स्टेट के उभार में मदद करने का इल्ज़ाम लगाने से खड़े हुए नताज़व के बाद बुधवार को अपने ओहदे से इस्तीफा दे दिया. वेहबी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने सदर माइकल ओउन से मुलाकात कर उन्हें उनके ओहदे से आज़ाद करने की गुज़ारिश की है.More Related News