
लुधियाना बम विस्फोट को सीएम चन्नी ने बताया 'साजिश' कहा- दिलाएंगे सजा
Zee News
चन्नी ने कहा कि राज्य के लोगों को ऐसी ताकतों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सतर्क रहना चाहिए.
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूवार को लुधियाना अदालत परिसर में बम विस्फोट को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना कृत्य करार देते हुए कहा है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें राज्य का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने में अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगी.
कहा- राज्य में होने वाले हैं चुनाव उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को ऐसे समय अंजाम दिया गया जब राज्य में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं . राज्य में काफी प्रयासों के बाद हासिल किए गए शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए राष्ट्रविरोधी ताकतें इस के तरह षड़यत्र रच रही हैं. चन्नी ने कहा कि यह समय की मांग है कि सभी को इस तरह की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए .