
लाॅकडाउन की वजह से नोएडा में लटके 1400 करोड़ के प्रोजेक्ट, CEO ने दिया डेडलाइन
Zee News
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने शहर के एक एलिवेटेड रोड और अंडरपास के काम में हो रही देरी पर जताई नाराजगी.
नोएडा. लाॅकडाउन की वजह से दिल्ली से सटे नोएडा में कई तरक्कीयाती काम पिछड़ गए हैं. उनके पूरा होने में सालों की देरी हो चुकी है, हालांकि अब नोएडा आथाॅरिटी उन लटके हुए प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए कमर कस चुका है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने उन सारे तमाम अटके प्रोजोक्ट को लेकर एक समीक्षा बैठक की हैं. बैठक के बाद उन्होंने सभी अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए डेडलाइन तय कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इन कामों को पूरा करने के लिए कोई नया टेंडर भी निकालना पड़े तो इसके लिए अफसरों को तैयार रहना चाहिए. वहीं नोएडा इलाके में पड़ने वाले गांवों के बाशिंदों को होने वाली तमाम तरह की परेशानियों का हल करने के लिए उन्होंने ’नोएडा आपके द्वार’ प्रोग्राम को और भी पुरअसर तरीके से चलाने का हुक्म दिया है. 180 प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम नोएडा प्राधिकरण शहर में तकरीबन 2550.33 करोड़ की लागत से कुल 273 नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. वहीं 2021-22 के बजट साल मे ंनोएडा प्राधिकरण ने 811.04 करोड़ की लागत से 263 नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की हरी झंडी दी है. इनमें भी 860 करोड़ की लागत से लगभग 180 प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी हो चुका है. वहीं बचे हुए प्रोजेक्ट के लिए जल्द टेंडर निकाल कर काम शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने अपने मातहत अफसरान को हुक्म दिया है. सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा स्टेडियम शूटिंग रेंज को जल्द ही किसी एजेंसी के हवाले कर दिया जाएगा ताकि यहां निशानेबाजी के मुकाबले का आयोजन किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने कालिंदी कुंज और ग्रेटर नोएडा एंट्री गेट के काम की भी समीक्षा कर इसे जल्द पूरा करने की हिदायत दी है.More Related News