
लाल बिहारी मृतक के पुनर्जन्म के हुए 27 साल, पत्नी से दोबारा करेगा शादी, जानिए पूरा मामला
Zee News
UP Lal Bihari Mritak to Remarry Wife: 66 वर्षीय लाल बिहारी ने कहा कि वह अपनी पत्नी से दोबारा शादी करना चाहते हैं और लोगों का ध्यान जिंदा मृतकों की मौजूदा हालत की तरफ कराना चाहते हैं.
आज़मगढ़: सरकारी रिकॉर्ड में मुर्दा करार दिए जाने के बाद लाल बिहारी मृतक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने खुद को जिंदा साबित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. मृतक लाल बिहारी अब अपनी 56 वर्षीय पत्नी कर्मी देवी से दोबारा शादी करने का मंसूबा बना रहे हैं क्योंकि उसे दोबारा जिंदा हुए 27 साल हो चुके हैं. 30 जून 1994 को उन्हें ज़िंदा करार दिया गया था.More Related News