
लाल बालों में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई आयुष्मान खुराना की पत्नी Tahira Kashyap
Zee News
फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में बालों के कुदरती रंग को तीखे लाल रंग में बदलकर अपने बोल्ड अंदाज में नज़र आई हैं. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है.
मुंबई: फिल्म निर्माता-लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में बालों के कुदरती रंग को तीखे लाल रंग में बदलकर अपने बोल्ड अंदाज में नज़र आई हैं. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह एक खिड़की के पास पोज देते हुए लाल बालों को दिखाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,"ये मैं हूं! हैश्टैग रेडहेयर, हैशटैग रेडहेड हैशटैग ब्लीडरेड."More Related News