लाल किला हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, एक्टर दीप सिद्धू समेत 16 लोगों को बनाया गया आरोपी
Zee News
बता दें कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राजधानी में दाखिल हो गए थे और आईटीओ सहित अन्य स्थानों पर उनकी पुलिस कर्मियों से झड़पें हुई थीं.
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. ये चार्जशीट दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई है. चार्जशीट में पंजाब के एक्टर दीप सिद्धू समेत करीब 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. Delhi Police files chargesheet in Republic Day violence case; details awaited लगाए ये आरोप दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ 38 मामले दर्ज किए गए हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दिल्ली पुलिस का आरोप है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से पहले से तय मार्ग का पालन नहीं किया और दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने के साथ ही राजधानी के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद वो लाल किले में भी घुस गए और प्राचीर से झंडे को उखाड़ दिया था, जिनमें से दीप सिद्धू मुख्य आरोपी है. — ANI (@ANI)More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.