
लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू को 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर मिली जमानत
Zee News
26 जनवरी लालकिला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है. सिद्धू को 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत मिली.
नई दिल्ली: लाल किला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया. अदालत ने सिद्धू की जमानत मंजूर कर दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दीप सिद्धू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में किसान रैली में हिंसा करने के आरोपी दीप सिद्धू को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है. 30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली. अदालत ने दीप सिंद्धू को निजी मुचलके के साथ सशर्त नियमित जमानत दी.More Related News