
लालू प्रसाद यादव मना रहे हैं अपना 74वां जन्मदिन, उनकी तस्वीर देखकर भावुक हुए पार्टी नेता और कार्यकर्ता
Zee News
इस मौके पर बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे पापा, आपको हमारी भी उम्र लग जाए. लव यू पापा.’’ ट्विटर पर उनकी तस्वीर देखकर कई यूजर्स ने उनकी सेहत को लेकर फिक्र जताई है.
नई दिल्लीः बिहार के साबिक वजीर-ए-आला और आरजेडी के सरबराह लालू प्रसाद यादव आज अपना 74वां यौम-ए-पैदाईश मना रहे हैं. अरसे बाद ऐसा मुमकिन हुआ है कि वह अपने बर्थ-डे पर अपने परिवार के साथ हैं. चारा घोटाला और दीगर मामलों में मुजरिम करार दिए जाने के बाद वह रांची जेल में एक सजायाफ्ता कैदी थे, लेकिन उनके अलील सेहत को देखते हुए अदालत ने उन्हें जमानत दी है. आज की तस्वीर में लालू प्रसाद यादव बेहद कमजोर और बीमार दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर उनकी तस्वीर देखकर कई यूजर्स ने उनकी सेहत को लेकर फिक्र जताई है. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें विश किया है. पापा से ही जहाँ है, पापा जहाँ हैं वहीं जहाँ है! Happy Birthday Papa ji!!More Related News