
लालू प्रसाद ने PM Modi से की मांग- मुफ्त हो वैक्सीनेशन, तो BJP ने दिखाया आईना
Zee News
लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने एक बयान जारी कहा कि साल 1996-97 में जब हम समाजवादियों की मुल्क में जनता दल की हुकूमत थी, जिसका मैं कौमी सदर था तब हमने पोलियो टीकाकरण का आलमी रिकॉर्ड बनाया था.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदर लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार को वैक्सीनेश को लेकर प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने पोलियो टीकाकरण मुहिम में आलमी रिकॉर्ड बनाया था और आज टीका भी मुहैया नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए. इधर, लालू प्रसाद के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा ने लालू प्रसाद से पूछा है कि उनके परिवार में कितने लोगों ने कोरोना का टीका लिया. लालू प्रसाद ने एक बयान जारी कहा कि साल 1996-97 में जब हम समाजवादियों की मुल्क में जनता दल की हुकूमत थी, जिसका मैं कौमी सदर था तब हमने पोलियो टीकाकरण का आलमी रिकॉर्ड बनाया था.More Related News