)
लालू का करीबी, RJD का फाइनेंसर... तीन स्टेट्स में एक्टिव रेत माफिया सुभाष यादव कौन?
Zee News
सुभाष यादव को RJD में एक बड़ा फाइनेंसर के तौर पर देखा जाता है. इसकी खुद की चल-अचल संपत्ति भी काफी है. जांच एजेंसी सुभाष यादव समेत उसकी कंपनी से जुड़े 4 निदेशकों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी ( ED) ने गुरुवार ( 19 सितंबर 2024) देर रात बिहार से लेकर झारखंड तक बेहद चर्चित रेत और कोल माफिय पूंज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. आज 20 सितंबर 2024 को उसे पटना स्थित ED की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. जांच एजेंसी कस्टडी में पूछताछ के लिए उसकी आगे की रिमांड मांगेगी.
More Related News