)
लाखों का खर्चा, फिर भी जान का खतरा... क्या है डंकी रूट, जो बिना वीजा अमेरिका पहुंचा देता है?
Zee News
Donald Trump: ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई तेज कर दी है, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले 'डंकी रूट' के माध्यम से, जिसे कई भारतीय 'अमेरिकी सपने' की तलाश में अपनाते हैं.
What is donkey illegal route: संयुक्त राज्य अमेरिका का सैन्य विमान C-17 हाल ही में भारत के अमृतसर में उतरा. इसमें 104 भारतीय नागरिकों को संयुक्त राज्य अमेरिका से लाया गया, जो अवैध रूप से सीमा में प्रवेश कर गए थे. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत पहली ऐसी अवैध प्रवासियों को छोड़कर आने वाली उड़ान थी.
More Related News