
लाउडस्पीकर के साथ अजान से नींद में पड़ता है खलल: जानिए क्या कहता है कानून
Zee News
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 6 मई 2020 में मस्जिद से अजान मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि लाउड स्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है.
प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) की कुलपति डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने सुबह होने वाली अजान को लेकर एतराज जताया है और कहा है कि लाउड स्पीकर द्वारा सुबह की अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है और पूरा दिन उनके सिर में दर्द रहता है. इस सिलसिले में उन्होंने प्रयागराज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को खत लिखकर कार्रवाई की अपील की है. साथ ही, इसकी कॉपी कमिश्नर प्रयागराज, आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भी भेजी गई है. कुलपति के इस खत पर आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने कहा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. डॉ. संगीता ने अपने खत में 2020 की जनहित याचिका 570 का भी हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी अगर कार्रवाई करते हैं तो लोगों को लाउडस्पीकर से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.More Related News